Manavi Rai -Udgam Charitable Trust

Udgam Charitable Trust – Manavi Rai जाने कौन हैं यह जो बेघर बीमार कुत्तो का इलाज करते हैं

Manavi Rai बीमार लाचार सड़क पर रहने वाले स्ट्रीट डॉग की मदद करते हुए नजर आती है। Manavi Rai के वीडियो आजकल इंस्टाग्राम खूब वायरल है।Manavi Rai आए दिन कुत्तों की मदद करती हुई नजर आती रहती है, उन्होंने इन बेबस जानवरों के लिए एक ट्रस्ट भी खोल रखा है जिसका नाम Udgam Charitable Trust है। यह ट्रस्ट उन कुत्तों की मदद और देखरेख करता है जो शारीरिक रूप से काफी बीमार है या जो सड़क हादसों के शिकार हो जाते हैं।

हाल ही में Manavi Rai ने क्रिकेटर यूजी चहल के साथ एक विडियो डाली जिसमे यूजी चहल लोगो से मदद करने के लिए कहते हैं और ट्रस्ट में मौजूद कुत्तो को अडोब्ट करने के लिए कहते दिख रहे हैं ,Manavi Rai आये दिन सोशल मीडिया पर लोगो से मदद की अपील भी करते रहते हैं

Manavi Rai को अपने ट्रस्ट को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता हैं जिसमे सबसे ज्यादा उन्हें ये फेस करने पड़ता है की जो वह कर रही हैं वह गैरकानूनी है स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाना वगेरह लेकिन यह करना कोई गैरकानूनी काम नही हैं | सोशल मीडिया पर Manavi Rai को काफी सपोर्ट भी मिलता हैं लोगो का उनके द्वारा बेबस जानवरों की मदद को काफी प्रोत्साहन मिलता हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top