Sudarshan Singh Rawat ने लौटा दिया अपना लोकसभा चुनाव में मिला टिकिट लौटा दिया और कांग्रेस की तरफ से फ़िलहाल लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया | जयपुर, राजस्थान: लोकसभा चुनाव के लिए अपना टिकट लौटाने पर कांग्रेस नेता Sudarshan Singh Rawat कहते हैं, “…मैंने (टिकट लौटाने के बारे में) अपना संदेश दे दिया है और पार्टी जल्द ही उम्मीदवार घोषित करेगी… मेरा पूरा ध्यान इस पर था भीम-देवगढ़ पर, मेरे पिता और मेरा भीम-देवगढ़ से 25-30 साल पुराना रिश्ता है। मेरे सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता आगामी 5 वर्षों तक यहीं रहकर काम करना चाहते थे। मैंने अपने लिए एक राजनीतिक क्षेत्र तय कर लिया है, लेकिन कहीं भी भेजना पार्टी का विशेषाधिकार है। हमने इस संबंध में विस्तृत चर्चा की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मैं यह चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन फिर यह आश्चर्य हुआ… मुझे लगता है कि मेरे पास इसके लिए पर्याप्त तैयारी नहीं है चुनाव…”
अब कांग्रेस अपना नया चहरा किसे बनाती हैं देखने लायक होगा क्योकि उनके एक नेता ने तो टिकिट ही लोटा दिया ऐसे में कांग्रेस के पास नया चहरा फ़िलहाल तो नही हैं |