एक टाइम ता जब Fortuner को टक्कर देने वाली फोर्ड की एंडेवर (Endever)भारत में थी लेकिन जब फोर्ड से कम्पनी भारत से गयी है भारत में भौकाली कार बस Fortuner रह गयी थी कोई भी पॉवरफुल आदमी हो या दबंग इंसान हो अपना रुतबा दिखने के लिए आपने पास Fortuner जरुर रखते है जबकि Fortuner एक काफी ओवर प्राइस कार है लेकिन इसकी लोकप्रियता को पावरफुल लोगो के द्वारा उसे इस्तेमाल किये जाने की वजह से यह काफी बिकती ह भारत में |

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर एसयूवी है जो 33.43 – 51.44 लाख* रुपये की कीमत रेंज में उपलब्ध है। यह 7 वेरिएंट्स, 2 इंजन विकल्पों में उपलब्ध है और 2 ट्रांसमिशन विकल्प हैं मैनुअल और स्वचालित (ऑटोमेटिक)। फॉर्च्यूनर के अन्य प्रमुख जानकारी में 2160 लीटर का कर्ब वेट और 2 लीटर का बूट स्पेस शामिल है। फॉर्च्यूनर 7 रंगों में भारत में उपलब्ध है।
हाल ही में बड़े सेलेब्रिटी लोगो द्वारा Fortuner के बजाय Defender को प्राथमिकता देना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में बहुत ही जल्द Toyota Fortuner की जगह Land Rover Defender ले लेगी |

लैंड रोवर डिफेंडर एक 6 सीटर एसयूवी है जो 93.55 लाख – 2.30 करोड़* रुपये की कीमत रेंज में उपलब्ध है। यह 32 वेरिएंट्स, 6 इंजन विकल्पों में उपलब्ध है जो बीएस 6 हैं और एक सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। डिफेंडर के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन में 2583 का कर्ब वेट और 857 लीटर का बूट स्पेस शामिल है। डिफेंडर 11 रंगों में भारत में उपलब्ध है।
वजह क्या हैं –
हाल के समय में देखा जाये तो भारत में एक सेकंड हेंड Fortuner लेना कुछ ज्यादा महेंगा नही पड़ता 15-20 लाख रुपए में सेकंड हेंड काफी अच्छी कंडीशन वाली Fortuner कार मिल जाती जिससे उन लोगो के पास भी Fortuner आ जाती है जो 15-20 लाख में कोई सामान्य suv कार लेते हैं जिससे Fortuner की इमेज पर असर हुआ हैं लेकिन इसके विपरीत Land Rover Defender काफी महेंगी कार है जो की Fortuner से काफी ज्यादा ताकतवर कार हैं | यही वजह हैं की धीरे धीरे पावरफुल लोग अपना भौकाल बनाये रखने के लिए Fortuner से Defender की तरफ जा रहे हैं |
आपकी इसबारे में क्या रे हमें कमेंट करके बता सकते हैं |