IND VS AUS Final: अगर इंडिया जीता तो यह मिलेगी फ्री में पुरे शहर को चाय ,जाने गजब के फेन के बारे में

IND VS AUS Final, World Cup 2023 Cricket Match

IND VS AUS Final, World Cup 2023 Cricket Match: वैसे पूरी दुनिया क्रिकेट की दीवानी है और इसकी दीवानगी देखते ही बनती है लेकिन भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह ही पूजा जाता है, इसलिए यहां के प्रशंसकों की दीवानगी की बात ही अलग होती है आज वर्ल्ड कप के फाइनल मुक़ाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह है वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक सलमान हाशमी ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर अपनी होटल में सभी के लिए चाय फ्री की है

बता दें कि वर्ल्ड कप को लेकरक्रिकेट के चाहने वालो में काफी उत्साह है आज 2 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा | रायसेन में भी लोगों ने अपने अपने स्तर पर जश्न की तैयारियां की है शहर के इंडियन चौराहे पर स्थित इंडियन टी कार्नर के संचालक सलमान हाशमी ने भारत की जीत की खुशी में सभी लोगों को चाय फ्री की है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top