आज 4 राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे सबके सामने आगये जहा बीजेपी ने 4 में से 3 राज्यों में अपनी जीत हासिल की |
यु तो राजनीती में आने में लोगो को काफी लम्बा सफ़र तय करना पड़ता है लेकिन राजस्थान के Sheo विधानसभा क्षेत्र के RAVINDRA SINGH BHATI ने यह सफ़र काफी कम समय में तय कर लिया जाहिर सी बात है इसमें उनकी महनत और लगन रही हैं लेकिन एक आम लड़के ने कैसे बड़े बड़े चुनावी दलों को अपनी लोकप्रियता से पराजय का हम दिखा दिया |
RAVINDRA SINGH BHATI ने अपने क्षेत्र में एक नही बल्कि तीन प्रतिद्वंदियों को हराकर सत्ता हासिल की है जहा एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस थी तो उनके अलावा एक और निर्दलीय नेता फ़तेह खान बावजूद इसके रविन्द्र भाटी ने अपनी लोकप्रियता का परिचय देते हुए जीत दर्ज की |
रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने सबसे पहले टक्कर देने वाले फ़तेह खान को 3950 वोटो से हराया जानकारी के लिए बता दे की फ़तेह खान भी निर्दलीय उम्मीदवार थे जहा रविन्द्र भाटी को 79495 वोट मिले वही फ़तेह खान को 75545 वोट मिले इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार स्वरुप सिंह खारा को 22820 वोट और कांग्रेस के अमीन खान को 55264 वोट मिले |
रविन्द्र सिंह भाटी बीजेपी के बाघी युवा नेता था जिन्हें ये उमीद थी की शायद उन्हें बीजेपी की और से MLA का टिकिट मिल जायेगा लेकिन उन्हें टिकिट देने से मना कर दिया जिसके बाद रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने दम पर ही चुनाव लड़ने का फेसला लिया और जीत हासिल की ,बीजेपी को रविन्द्र भाटी को टिकिट न देने का खाम्याजा भुगतना पड़ा जिसके परिणाम स्वरूप बीजेपी को हार देखनी पड़ी |