RBI के Paytm Payments Bank को आदेश
-29 फरवरी 2024 के बाद Paytm पेमेंट्स बैंक में किसी भी तरीके की राशि नहीं जमा की जा सकेगी.
-साथ ही इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सेवाओं, बैंक खातों, फास्टैग, और दूसरी सेवाओं में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.
– अगर कैशबैक, ब्याज और कुछ पैसे वापस आने वाले हैं, तो वो पैसे
29 फरवरी के बाद भी वापस आ सकेंगे और उन्हें ग्राहक निकाल सकेंगे.
29 फरवरी के बाद Paytm पेमेंट्स बैंक से पैसे नहीं भेजे जा सकेंगे, UPI भी नहीं, लेकिन अगर खाते में पैसा है, तो उसे निकाला जा सकेगा.
– 29 फरवरी के बाद paytm चलाने वाली कंपनियों One97 Communications Ltd 3 Paytm Payments Services Ltd के नोडल अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे.
सारे नोडल अकाउंट को सेटल करने का काम 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाए.