अलविश यादव जो कि अपनी लग्जरी लाइफ और महंगी लग्जरी कारो की वजह से सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं ,एलविश यादव पहले से ही बहुत पॉपुलर थे और बिग बॉस जीतने के बाद उनकी पार्टी और काफी ज्यादा बढ़ गई। उनके पास करोड़ों की महंगी महंगी कारों का कलेक्शन है। लेकिन क्या आपको पता है उनके पास जो घर है अब वह पुराना हो गया है और नये घर का काम चल रहा हैं और उनके नए घर कितने पैसे लग गए हैं?
एलविश यादव के नए घर का काम लगभग 2020 से चल ही रहा है और अब तक इसमें 5 से 6 करोड़ लग गए हैं फिर भी इसका काम अभी बाकी ही है काम पूरा होगा जब तक इसमें 10 से 15 करोड़ रुपए लग जाएंगे |
एलविश यादव अपनी लाइफ के लिए भी सोशल मीडिया पर जाने जाते हैं जहां वह अपनी महंगी कारें दिखाते हैं तो इस हिसाब से इतना महंगा घर उनकी लग्जरी लाइफ पर सूट करता है। घर बन जाने के बाद भी वह जब इसमें महंगा सामान लेकर आएंगे जिससे कि घर काफी अच्छा और सुंदर लगे तो इस घर की कीमत और भी ज्यादा महंगी हो जाएगी लगभग 20 करोड के आसपास हो जाएगी।
हाल ही में उन्होंने अपने एक ब्लॉग में दिखाया है कि वह अपने बाथरूम के लिए 25 लाख की शॉपिंग करते हैं। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके घर का काम पूरा होगा तब घर की कीमत करोड़ों में जाने वाली है।