Qatar की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में प्रेस रिलीज़ जारी की है.
विदेश मंत्रालय ने बताया है, “भारत सरकार उन आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है जो दाहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम कर रहे थे और जो Qatar में हिरासत में थे.”
“आठ में से सात भारत भी लौट चुके हैं. हम Qatar के अमीर की ओर से लिए गए इन नागरिकों की रिहाई और घर वापस आने देने के फ़ैसले का स्वागत करते हैं.”
अगस्त, 2022 – Qatar सरकार ने भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को गिरफ़्तार किया. ये अल-दहरा नामक कंपनी के लिए काम करते थे.
मार्च, 2023 – Qatar की एक अदालत ने इस मामले में सुनवाई की. हालांकि, Qatar की ओर से गिरफ़्तारी की वजह और लगाए गए अभियोगों से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी.
अक्टूबर, 2023 – Qatar की अदालत ने आठ पूर्व नौसैनिकों को मौत की सज़ा सुनाई
दिसंबर 2023 – Qatar की अपीलीय अदालत ने इस मामले में अभियुक्तों को दी गयी सज़ा कम की.
12 फ़रवरी,2024 – Qatar ने सभी आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों को रिहा किया. इनमें से सात पूर्व नौसैनिक भारत लौटे.