Ankit Baiyanpuriya हाल ही में जलने वालो के द्वारा ट्रोल किया जा रहा है उनके इंस्टाग्राम रील के नीचे कमेंट में देखा जाए तो लोगों बोल रहे हैं कि यहां तो बिक गया है प्रमोशन करने के लिए और उनके सक्सेस को देख कर जलने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है। जिससे कि उनके वीडियोस के नीचे काफी नेगेटिव कमेंट आ रहे हैं
उन सब का रिप्लाई करते हुए Ankit Baiyanpuriya ने अपने एक नए Youtube वीडियो में बताया है जो कि जिस तरह लोग उन्हें बोल रहे हैं कि पहले तो यह काफी सिंपल लाइफ जीता था अब इसको पैसो का घमंड आ गया है और यह प्रोटीन सप्लीमेंट कंपनियों के लिए बिक गया है इसका रिप्लाई करते हुए उन्होंने कहा है कि जब वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर नहीं हुए थे तब से ही वह प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
Ankit Baiyanpuriya ने अपने 75 hard चैलेंज की पहली वीडियो दिखाई और कहा कि इसमें भी उन्होंने कहा है कि अपने वर्कआउट के बाद उन्होंने प्रोटीन पिया। यह बता कर वे कहते हैं कि प्रोटीन तो मैं पहले भी लेता था। बस लोगों के द्वारा उन्हें बेवजह इट्रोल किया जा रहा है और मैं जिस ब्रांड का प्रोटीन पहले से लेता आ रहा हूं मैंने उसी का प्रमोशन किया है।
Ankit Baiyanpuriya बताते हैं कि उनके पास अन्य दूसरी कंपनियों के भी प्रमोशन आते हैं जो कि उनको प्रमोशन के लिए लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में पैसे देने को तैयार है। पर उन्होंने उन सब को मना किया है क्योंकि जिन प्रोडक्ट्स को उन्होंने यूज नहीं किया वह उसका प्रमोशन भी नहीं कर। Ankit Baiyanpuriya के बारे में आपकी क्या राय है आप कमेंट में जरूर बता सकते हैं।