अगर इंडिया वर्ल्ड कप जित गयी तो क्या होगा ? जाने गजब के क्रिकेट फेन के बारे में

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होने वाली है इस मैच को लेकर देश में धूम मची है वहीं यूपी के अमेठी में एक छोटे दुकानदार की भारतीय टीम के लिए अनोखी दीवानगी देखने को मिली है दरअसल दुकानदार ने अपने चाट की दुकान को वर्ल्ड कप जीतने के बाद ग्राहकों के लिए पूरी तरीके से फ्री कर दिया है दुकानदार ने इसके पेम्पलेट भी अपने दुकान पर लगाया हुआ है और इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद दुकान पर टिकिया का स्वाद फ्री में ग्राहकों को कराने का वादा भी किया है

अमेठी के गौरीगंज कस्बे के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता क्रिकेट के काफी दीवाने है| सुरेंद्र गुप्ता वर्षों से क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी रखते हैं और खुद भी अब तक कई बार क्रिकेट खेल कर जनपद स्तर के साथ अलग-अलग स्थान पर होने वाले टूर्नामेंट में जीत भी चुके हैं उन्होंने अपने टिकिया की दुकान पर एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है कि वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद सोमवार को इस दुकान पर सुबह 10 बजे से टिकिया खत्म होने तक ग्राहकों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा और टिकिया पूरी तरीके से मुफ्त रहेगी|

सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह बहुत बड़े क्रिकेट के दीवाने हैं वह मैच के प्रति अपने दीवानगी रखते हैं| वर्ल्ड कप में इंडिया टीम के जीतने के बाद वह ग्राहकों से चाट के पैसे नहीं लेंगे| वह सोमवार को सुबह 10बजे अपनी दुकान जब खोलेंगे तो टिकिया खत्म होने तक वह ग्राहकों को टिकिया मुफ्त में खिलाएंगे | सुरेन्द्र का कहना है कि हमारा भारत देश वर्ल्ड कप जीतेगा तो हमारी टीम के साथ हमारे भारत देश का नाम होगा और हम यही चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम ही क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version