दिल्ली मर रही हैं : Delhi polution

दिल्ली मर रही हैं, अभी वर्तमान समय में दिल्ली का प्रदुषण लेवल खतरे के निशान से 10 गुना ज्यादा हो गया हैं

अभी के समय में दिल्ली का नजारा कुछ ऐसा दिखता हैं जहा आसमान बिलकुल भी नही नजर आता ,नजर आता हैं तो बस हर ओर धुँआ और प्रदुषण |

हर साल दिल्ली में होने वाले प्रदुषण को ये बोलकर छुपाया जाता है की दीपावली की वजह से जो पटाखे जलाये जाते है उनसे प्रदुषण का स्तर बढ़ गया हैं लेकिन इस बार तो दीपावली से पेले ही हालात बहुत ज्यादा ख़राब नजर आ रहे हैं , इसका मतलब साफ हैं की असली परेशानी दीपावली नही है |

AQI Air  Quality Index के अनुसार अगर हवा का प्रदुषण स्तर अगर 150 से अधिक हो तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन अभी दिल्ली में यह स्तर 929 के ज्यादा हो गया हैं अभी वर्तमान समय में दिल्ली में समान्य रूप से सास लेने से 30 सिगरेट पिने जितना हानिकारक है आपके स्वास्थ्य के लिए , यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्युकी पूरी दुनिया की नजर इस समय भारत पर हैं क्योंकी दिल्ली मे वर्ल्ड कप क्रिकेट हो रहे हैं जिससे भारत की छवि पर असर पड़ेगा दिल्ली के इतना प्रदूषित होने से |

अभी के हालत देखते हुए सुप्रीमकोर्ट कोर्ट ने पुरे भारत में पटाखो  पर बेन लगा दिया हैं जो कि इस समस्या का कोई समाधान नही लगता |

एक सर्वे के अनुसार(Lancet.com) इस प्रदूषण की वजह से हर साल भारत में 24 लाख लोग अपनी जान गवा देते हैं , पूरी दुनिया में 70 लाख लोग हरसाल अपनी जान बस प्रदूषित हवा की वजह से गवा देते हैं और इन 70 लाख में से हर तीसरा इंसान भारतीय होता हैं और इस प्रदूषणकी वजह से एक आम भारतीये इंसान की उम्र 17 गट जाती हैं |

दिल्ली में प्रदूषण के प्रमुख कारण –

  • अपशिष्ट जलाना  ( कचरा ,प्लास्टिक )
  • परिवहन के साधन ( कार ,बाइक , ट्रक , बसे आदि )
  • डीजल जनरेटर
  • घरेलू खाना पकाना और गर्म करना
  • उद्योग ( फेक्ट्रिया )
  • धूल

प्रदूषण को कम कैसे करे –

जहा तक जरूरी न हो कही भी आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे की बस,टेक्सी ,मेट्रो, ऑटो रिक्शा आदि आपकी छोटी सी आदत प्रदूषण कम करने अहम् भूमिका निभा सकती हैं |

कचरे को जलाने की बजह उसे कूड़ेदान में डाले क्युकी जलाने बस प्रदूषण ही होगा न की सफाई |

पंजाब हरयाणा के किसानो को अपने खेतो की पराली को जलाने के बजाय खेत में खाद के बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए इसमें थोडा समय लगता है लेकिन यह हमारे देश के लिए और पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं |

दिल्ली सरकार को अपने फेक्टरीयो आदि पर नियंतरण रखना चाहिए जिससे दिल्ली में प्रदुषण कम हो सके |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version