यूट्यूब Dhruv Rathee की एक नई वीडियो आई है। जिसका टाइटल है डिक्टेटर और यह नरेंद्र मोदी के बारे में हैं, इस वीडियो में Dhruv Rathee ने नरेंद्र मोदी को हिटलर से कंपेयर किया है।
अगर आप Dhruv Rathee को नहीं जानते तो आपको बता दें कि ध्रुव राठी एक यूट्यूबर है जिसके 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है यूट्यूब पर भारत और हिन्दुओ विरुद्ध विडियो डालता रहता है और यह आए दिन ऐसे वीडियोस डालता डालता रहता है जिससे हिंदू-मुस्लिम नफरत काफी बढ़ती है और यह ज्यादातर anti-hindu वीडियो डालता है और इसके सभी वीडियो हिंदू उसके अगेंस्ट में होते हैं। इसने अपनी पिछली वीडियोस में भी कहा था कि रामायण फालतू है यह बस एक काल्पनिक कहानी है।
इसकी नई वीडियो जिसका टाइटल डिक्टेटर है, इसमें इसने नरेंद्र मोदी और बीजेपी की बुराई की हैं बस बिना पूरी जानकारी के लोगो को अधुरा सच बताया है इसमें किसी भी दूसरी राजनीतिक पार्टी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला इसकी पूरी वीडियो का टारगेट बस बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।
इसने अपनी इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी बेशर्म भी कहा।
जैसा किसकी वीडियो में किसी भी दूसरी राजनीतिक पार्टी का नाम तक नही लिया गया था तो दूसरी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा इस वीडियो को ट्विटर पर खूब रिट्वीट किया गया।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माफ़ी मांगी और कहा की मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, मुझसे गलती हो गई।
यूट्यूब पर Dhruv Rathee के वीडियोस देखते हैं तो आप गौर करना यह हमेशा उन वेबसाइट से फेक्ट उठाता है जो एन्टी हिंदू या एन्टी इंडिया साइट होती है, तो सतर्क हो जाइए क्योंकि है काफी आसानी लोगों का ब्रेनवाश करता है।
यह आम आदमी पार्टी से फंडिंग लेने वाला एक युटुबर पर है जो बीजेपी और हिंदू के अगेंस्ट विडियो बनाता हैं काफी ज्यादा बोलता रहता है।
यह ना तो पश्चिम बंगाल पर बोलता है नहीं केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों के बारे में जहा पाकिस्तान के नारे के नारे लगाए जाते हैं और वहां हिंदू महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार होते रहते हैं यह बोलता हैं तो बस बीजेपी के अगेंस्ट |