Hwange National Park elephant death 2023

मात्र 2 महीने में 100 से ज्यादा हाथी मर गये प्यास से , जाने पूरी खबर Hwange National Park

जिंबाब्वे के वांगे नेशनल पार्क में दर्जनों हाथी प्यासे मारे गए अनुमान है कि अक्टूबर और नवंबर 2023 के बीच 100 से भी ज्यादा हाथियों की मौत हुई।14,600 वर्ग किलोमीटर में फैले इस नेशनल पार्क में कोई भी बड़ी नदी नहीं है। पार्क में सौर ऊर्जा से चलने वाले 104 बोरवेल है लेकिन पृथ्वी का गिरता भूजल स्तर इन पर भी प्रभाव डाल रहा है जिससे इन में भी पानी की उपलब्धता कम हो रही है।

यूएन की अगुवाई में हुए cop28 सम्मेलन में भी इस मुद्दे को सामने रखा गया ताकि जलवायु परिवर्तन के इस दुखद समय में पर्यावरण के साथ इन जीवो को भी बचाया जा सके। वह जोर देकर कहते हैं कि वन्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वन्यजीवों की हिफाजत के लिए जंगलों को सेहतमंद रखना भी हमारा दायित्व है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version