Flipkart पर होते हैं Scam खरीददारी करने से बचे , amazon हैं अच्छा ऑप्शन

पिछले कुछ सालो में ऑनलाइन शॉपिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऑफलाइन से ज्यादा खरीदारी ऑनलाइन होती है लोग घर बैठे ही छोटे से लेकर चाहे वह बड़ा सामान हो लोग ऑनलाइन ही मंगवा लेते हैं। हमारे भारत में वर्तमान समय में Flipkart और amazon काफी बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है।

Flipkart एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आए दिन लोगों के साथ scam होते रहते हैं। amazon पर भी scam होते हैं लेकिन ना के बराबर

मैं अपना व्यक्तिगत अनुभव बताऊं तो मैंने फ्लिपकार्ट से 31 जनवरी 2024 को अपने लिए एक स्मार्ट फोन ऑर्डर किया था जो कि था Samsung m34 5G फ्लिपकार्ट से मुझे यह ऑर्डर की डिलीवरी 5दिन बाद कर दी गई लेकिन जब मैंने अपने स्मार्टफोन के पैकिंग बॉक्स को खोला, उसके बाद मुझे फोन का जो बॉक्स होता है वह खुला हुआ मिला उस पर कोई भी सील नहीं थी और जब मैंने फोन को चालू किया तो उस फोन को पहले से ही यूज किया हुआ था उस फोन में पहले से ही किसी ने वोडाफोन का सिम यूज किया था जिसके बहुत सारे मैसेज उसके अंदर सेव थे।

Flipkart की ऐसी पॉलिसी है कि हम उसे वापस रिफंड नहीं कर सकते, Flipkart हमें रिफंड का ऑप्शन ही नहीं देता है।जिस कारण मुझे मजबूरी में वह फोन रखना पड़ा हालांकि फोन टूटा फूटा नहीं था और एक दम सही कंडीशन का था दिखने में भी नया था लेकिन उस फोन को यूज किया हुआ था।

अगर आप Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो आपको Flipkart से दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि यहा फ्रॉड सबसे ज्यादा होते है जिस पर Flipkart का नियंत्रण नही हैं। जहां पर आए दिन हजारों Scam होते हैं।

आप ऑनलाइन जाकर बस एक सर्च कीजिए Flipkart scam आपको ढेरों वीडियोस मिल जाएगे जहा लोगों ने अपने अनुभव को सबूत के बताये है।

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ हैं तो हमें जरुर बताये #Flipkartscam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version