Elvish yadav arrest

जाने आखिर क्यों पकड़ा पुलिस ने Elvish yadav को यह हैं वजह

पिछले साल 9 नवंबर 2023 को Elvish yadav पर एफ आई आर दर्ज हुई थी क्योंकि उन्होंने अपनी पार्टी में सांपों का प्रयोग किया था और यह भी आरोप था कि पार्टी में सांपों के जहर का सेवन भी किया जा रहा था।

हाल ही में Elvish yadav कुछ समय पहले एक यूट्यूब पर को पीटने की वजह से भी विवाद में रहे हैं लेकिन आज 17 मार्च 2024 नोएडा पुलिस ने Elvish yadav को पूछताछ के लिए बुलाया था उसके उसके बाद नोएडा पुलिस ने Elvish yadav को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Elvish yadav पर IPC 284 और IPC 289 और वाइल्ड एनिमल एक्ट (वन्यजीव अधिनियम) के तहत मुकदमे दर्ज हुए हैं जो कि गैर जमानती है। अब 14 दिन के बाद Elvish yadav छुट पाते हैं या नहीं यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता Elvish yadav के वकील उनकी जमानत करवा पाएंगे या नही कहा नही जा सकता ।

हालांकि Elvish yadav को जिन धाराओ के तहत पकड़ा हैं उसमे पुलिस ने 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था जब उन पर फायर हुई थी उसके साथ ही 9 साप और 20ml सांप का जहर भी पुलिस ने बरामद किया था।

उस मामले में ही Elvish yadav  को पूछताछ के लिए बुलाया और और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए या आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं एसी ताज़ा खबरों के लिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version