अग्निवीर भर्ती की एग्जाम डेट 22 अप्रैल रखी गई है जिन भी अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया है उनके अग्नि की भर्ती के एग्जाम होंगे। परीक्षा दिन में तीन शिफ्ट में होगी – 8:30 a.m. से 9.30a.m. तक होगी दूसरे से 11.30 a.m. से 12.30 p.m. तक होगी और तीसरी शिफ्ट – 2.30 p.m. से 3.30 p.m. तक। परीक्षा का समय 1 घंटा है। 1 घंटे के भीतर ही आपको सारे प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी Udaipur में B.a. के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है छात्र हैं उनके लिए एक बुरी खबर हो सकती है क्योंकि 22 तारीख को पेपर है जिन्होंने भी हिंदी साहित्य , शारीरिक शिक्षा और लोक प्रशासन विषय लिया है वह या तो कॉलेज का पेपर दे सकते हैं या आर्मी की परीक्षा दे सकते हैं। दोनों एक ही दिन है।
इन तीन विषय के अलावा किसी और विषय का एग्जाम नही |